Virus Meaning in Hindi

Virus Meaning in Hindi

Noun

  • विषाणु
  • मनुष्यों, पशुओं और पेड़-पौधे में बीमारी उत्पन करने वाले सूक्ष्म जीव
  • कंप्यूटर का वायरस

Pronunciation (उच्चारण) –

  • Virus – वायरस

Virus Meaning in Hindi All Details –

विषाणु एक अति सूक्ष्म विषैला रोगाणु होता है, जिनमें कोशिका संरचना नहीं पाई जाती है। वायरस एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है विष।

अतः इन्हें हिन्दी में विषाणु कहते हैं। इनके आकार भिन्न-भिन्न होते हैं। इनमें डी एन ए और आर एन ए दोनों में से कोई एक ही होता है।

सभी विषाणु परजीवी होते हैं और ये पौधों और जंतुओं की जीवित कोशिकाओं के अंदर ही सक्रिय रहते हैं। इन्हें सिर्फ इलेक्ट्रोन सूक्ष्मदर्शी यंत्र (Electron Microscope) से देखा जा सकता है।

पोषक के आधार पर विषाणु के चार प्रकार के होते हैं –

(1) पादप विषाणु,

(2) जंतु विषाणु,

(3) जीवाण्विक विषाणु,

(4) नीलरहित शैवाल।

वाइरस (Virus) से होने वाले रोग :-

पौधों में होनेवाले रोग :

तम्बाकू का चित्तियार रोग (Tobacco mosaic disease)

आलू का पत्रकुंचित रोग (Leafcurl of Potato)

टमाटर तथा पपीता का पत्रकुंचित रोग (Leafcurl of Tomato and Papaya)

सेव का पीलिया चित्ति रोग (Variegated mosaic in Apple)

निंबू का टहनी हीनता रोग (Trug decline in Citrus)

भीडी का पीत शीरा पित्ति रोग (Tellow vin mosaic of Lady’s Finger)

मनुष्य में होनेवाले रोग :

(i) चेचक (Small Pox),

(ii) खसरा (Measles),

(ii) छोटी माता (Chicken pox),

(iv) पोलियो (Polio),

(v) कनफेड़ा (Mumps),

(vi) जनभीत्ति (Hydrophobia),

(vii) शीतज्वर (Influenza).

Others Meaning in Hindi –

Leave a Comment