Shall Be और Will Be का प्रयोग सीखें: Use of Shall Be and Will Be in Hindi

हमने अभी तक हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट करने की सीरीज में दो चैप्टर्स पढ़ चुके हैं। जिनमे हमने पहले Am, Is और Are का प्रयोग और उसके तत्पश्चात Was और Were का प्रयोग कैसे किया जाता हैं इसके बारे में पढ़ा था।

आज के इस आर्टिकल में इस सीरीज का तीसरा आर्टिकल Use of Shall Be and Will Be के बारे में बताया गया हैं। जिसे आप पूरा पढ़कर Shall Be और Will Be का प्रयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं।

Use of Shall Be and Will Be in Hindi

use of shall be and will be in hindi

Use of Shall Be and Will Be

जब क्रिया के अंत में गा/गे/गी हो और वाक्य के भाव से स्पस्ट हो की दी गई स्थिति भविष्य रूप से बनी रहेगी, तब shall be/will be का प्रयोग होगा, जैसा की आप नीचे दिए गए उदाहरणों में देख सकते हैं।

सामान्यता I/We के साथ shall be तथा अन्य सभी Subjects के साथ will be का प्रयोग होता हैं।

PersonSingularPlural
First PersonI shall be happy.
मैं खुश रहूँगा।
We shall be happy.
हमलोग खुश रहेंगे।
Second PersonYou will be happy.
तुम खुश रहोगे।
You will be happy.
तुमलोग खुश रहोगे।
Third PersonHe/She/It/Ram will be happy.
वह/राम खुश रहेगा।
They/The boys will be happy.
वे/लड़के खुश रहेंगे।

Affirmative Sentences

Rules :- Subject + shall/will + be + Complement.

Examples –

1 . मैं तैयार रहूँगा। – I shall be ready.

2 . मैं उपस्थित रहूँगा। – I shall be present.

3 . तुम भूखे रहोगे। – You will be hungry.

4 . तुम नेता बनोगे। – You will be a leader.

5 . तुम बीमार रहोगे। – You will be ill.

6 . हमलोग तेज होंगे। – We shall be intelligent.

7 . हमलोग व्यस्त रहेंगे। – We shall be busy.

8 . वह योग्य बनेगा। – He will be qualified.

9 . वह एक नर्स बनेगी। – She will be a nurse.

10 . राम अच्छा आदमी बनेगा। – Ram will be a good man.

Negative Sentences

Rules :- Subject + shall/will + not + be + Complement.

Examples –

मैं प्रसन्न नहीं रहूँगा। – I shall not be happy.

मैं भूखा नहीं रहूँगा। – I shall not be hungry.

तुम लेखक नहीं बनोगे। – You will not be writer.

तुम अनपढ़ नहीं रहोगे। – You will not be illiterate.

तुम महान नहीं बनोगे। – You will not be great.

हमलोग परेशान नहीं रहेंगे। – We shall not be troubled.

हमलोग थके नहीं रहेंगे। – We shall not be tired.

वह तैयार नहीं रहेगा। – He will not be ready.

वह गायिका नहीं बनेगी। – She will not be singer.

श्याम किसान नहीं बनेगा। – Shyam will not be farmer.

Interrogative Sentences

Rules :- Shall/Will + Subject + be + Complement?

Examples –

क्या मैं व्यस्त रहूँगा ? – Shall I be busy?

क्या मैं परेशान रहूँगा ? – Shall I be troubled?

क्या तुम तैयार रहोगे ? – Will You be ready?

क्या तुम नेता बनोगे ? – Will You be leader?

क्या तुम साधारण रहोगे ? – Will You be simple?

क्या हमलोग डॉक्टर बनेंगे ? – Shall We be doctors?

क्या हमलोग ईमानदार बनेंगे ? – Shall We be honest?

क्या वह उदास रहेगा ? – Will He be sad?

क्या वह बीमार रहेगी ? – Will She be ill?

क्या मोहन थका रहेगा ? – Will Mohan be tired?

Negative Interrogative Sentences

Rules :- Shall/Will + Subject + not + be + Complement?

Examples –

क्या मैं परेशान नहीं रहूँगा ? – Shall I not be troubled?

क्या मैं दयालु नहीं रहूँगा ? – Shall I not be kind?

क्या तुम दोषी नहीं रहोगे ? – Will You not be guilty?

क्या तुम चोर नहीं बनोगे ? – Will You not be thief?

क्या तुम खुश नहीं रहोगे ? – Will You not be happy?

क्या हमलोग अनुपस्थित नहीं रहेंगे ? – Shall We not be absent?

क्या हमलोग नेक नहीं बनेंगे ? – Shall We not be gentle?

क्या वह शिक्षक नहीं बनेगा ? – Will He not be a teacher?

क्या वह दोषी नहीं होगी ? – Will She not be guilty?

क्या सोहन विद्वान नहीं बनेगा ? – Will Sohan not be learned?

Why & How का प्रयोग

Rules :- Why/How + shall/will + Subject + not + be + Complement?

Examples –

मैं क्यों भूखा रहूँगा ? – Why shall I be hungry?

मैं कैसे अमिर बनूँगा ? – How shall I be rich?

तुम क्यों चोर बनोगे ? – Why will You be thief?

तुम कैसे उपस्थित रहोगे ? – How will You be present?

तुम क्यों थके रहोगे ? – Why will You be tired?

हमलोग क्यों बीमार नहीं होंगे ? – Why shall We not be ill?

हमलोग कैसे अच्छे आदमी नहीं बनेंगे ? – How shall We not be good men?

वह क्यों डॉक्टर नहीं बनेगा ? – Why will He not be a doctor?

वह कैसे खुश नहीं रहेगी ? – How will She not be happy?

रोहन क्यों तैयार नहीं रहेगा ? – Why will Rohan not be ready?

Notes – ‘प्रतिज्ञा’ तथा ‘दृढ-निश्चय’ का भाव दिखाने के लिए I/We के साथ will तथा You/He/She/It/ They के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं।

यदि हिंदी के वाक्यों में आप कर्त्ता के बाद ‘अवश्य’ लिखा दिखें, तो इसमें प्रतिज्ञा या दृढ-निस्चय का भाव है और तब First Person के साथ will तथा Second/Third Person के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं।

Some Examples –

मैं अवश्य उपस्थित रहूँगा। – I will be present.

हमलोग अवश्य संतुस्ट रहेंगे। – We will be satisfied.

तुम अवश्य अच्छे आदमी बनोगे। – You shall be a good man.

वह एक डॉक्टर अवश्य बनेगा। – He shall be a doctor.

राम अवश्य तैयार रहेगा। – Ram shall be ready.

Final Thoughts – 

आज के इस आर्टिकल में आपने Shall Be और Will Be का प्रयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में पढ़ा। मुझे पूरा विस्वास है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपने इसके बारे में नहीं पढ़ा इसे तो जरूर पढ़े –

अगर आपको आज का यह आर्टिकल Use of Shall Be and Will Be in Hindi पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Leave a Comment