हमारे इस ब्लॉग पर हमने अभी तक English Grammar में Tense (टेंस के सभी प्रकार), Verb (वर्ब), Parts of Speech (पार्ट्स ऑफ़ स्पीच) आदि के बारे में बताया हैं।
आज का यह आर्टिकल प्रेजेंट टेंस के बारे शुरू करने से पहले हम एक बार “Tense” के तीनों प्रकार के बारे में जान लेते हैं।
Types of Tenses in Hindi –
1 . Present Tense (प्रेजेंट टेंस)
2 . Past Tense (पास्ट टेंस)
3 . Future Tense (फ्यूचर टेंस)
तो अब हम टेंस के पहले प्रकार Present Tense के बारे में पढ़ना शुरू करते हैं जिसमे हम इसका परिभाषा (Definition), प्रेजेंट टेंस के चारों प्रकार और कुछ Examples के बारे में जानेंगे।
Present Tense in Hindi – प्रेजेंट टेंस किसे कहते हैं।
👉 केवल सिंपल प्रेजेंट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here
B . Present Continuous Tense (प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस) –
Present Continuous Tense Examples Hindi to English –
1 . मैं खा रहा हूँ। – I am eating.
2 . तुम घर नहीं जा रहे हो। – You are not going to house.
3 . क्या हमलोग गाना गा रहे हैं? – Are we singing a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रो रहे हैं? – Are they not weeping?
5 . वह क्यों हँस रहा हैं? – Why is he laughing?
👉 केवल प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here
C . Present Perfect Tense (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस) –
Present Perfect Tense Examples Hindi to English –
1 . मैं खा चूका हूँ। – I have eaten?
2 . तुम घर नहीं जा चुके हो। – You have not gone to house.
3 . क्या हमलोग गाना गा चुके हैं? – Have we sung a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रो चुके हैं? – Have they not wept?
5 . वह क्यों हँसा हैं? – Why has He laughed?
👉 केवल प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here
D . Present Perfect Continuous Tense (प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस) –
Present Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –
1 . मैं खाता रहा हूँ। – I have been eating.
2 . तुम घर नहीं जाते रहे हो। – You have not been going to house.
3 . क्या हमलोग गाना गाते रहे हैं? – Have we been singing a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रोते रहे हैं? – Have they not been weeping?
5 . वह क्यों हँसता रहा हैं? – Why has He been laughing?
👉 केवल प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस आर्टिक्ल में हमने Present Tense के बारे में पढ़ा। जिसमे हमने इसका परिभाषा (Definition), प्रेजेंट टेंस के प्रकार (Types of Present Tense) और कुछ उदाहरण (Examples) आदि के बारे में पढ़ा।
आपको आज का यह आर्टिकल Present Tense in Hindi (प्रेजेंट टेंस इन हिंदी) जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आप ऊपर बताये गए चारों Tenses के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो उसके नीचे दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करके उस टेंस के बारे जान सकते हैं।
Must Read –
- Past Tense in Hindi – पास्ट टेंस और इसके प्रकारों की पूरी जानकारी
- Future Tense in Hindi – फ्यूचर टेंस और इसके प्रकारों की पूरी जानकारी
- इंग्लिश को आसानी से कैसे सिख सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
धन्यवाद।
Very Nice Information Sir
Tech Talk Hindi
धन्यवाद।
Nice information Bro ! Hope Your blogging Journey will be succesfull
Thanks Very Much for Your Support Bro….. ❤