Present Continuous Tense in Hindi with Definition & Examples

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हम प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। आपको पता होना चाहिए की अंग्रेजी (English) सिखने में टेंस का कितना बड़ा महत्व होता हैं।

अगर पुरे English Grammar में से आपका टेंस मजबूत हैं अर्थात टेंस की जानकारी आपको अच्छी तरह से हैं तो आप बड़ी आसानी से इंग्लिश को समझ सकते हैं।

प्रेजेंट टेंस का पहला प्रकार Simple Present Tense के बारे में हम इस आर्टिकल से पहले जान चुके हैं इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम प्रेजेंट टेंस का दूसरा प्रकार Present Continuous Tense के बारे में जानेंगे।

जिनमे हम इसका Definition, Rules, Examples आदि के बारे में पुरे डीटेल्स के साथ जानेंगे। सबसे पहले तो आप यह जानिए की ” Present Continuous Tense ” और ” Present Imperfect Tense ” दोनों एक ही टेंस हैं। यह दो प्रकार का टेंस नहीं है बल्कि एक ही टेंस के दो नाम हैं।

Present Imperfect Continuous Tense in Hindi with Definition & Examples

Present Continuous Tense Definition in English – That form a verb which refers to the incomplete action is called the Present Continuous tense.

Present Continuous Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जिससे अपूर्ण कार्य का बोध होता है, उसे Present Continuous Tense में कहा जाता हैं।

पहचान – हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ, रही हूँ आदि लगा रहता हैं।

अब हम Present Imperfect Tense के अलग-अलग प्रकार के Examples और Rules पढ़ते हैं जिनमे तीन प्रमुख्य हैं।

1 . Affirmative Sentences

2 . Negative Sentences

3 . Interrogative Sentences

सभी प्रकार के Examples एक-एक करके पढ़ते हैं। 

1 . Affirmative Sentences Examples in Hindi and English

Structure / Rules – S + is/am/are + v4 + O + other word.

Present Imperfect Tense Examples in Hindi to English –

1 . मैं जा रहा हूँ। – I am going.
2 . हमलोग हँस रहे है। – We are laughing.
3 . तुम स्कूल जा रहे हो। – You are going to school.
4 . सीता भोजन पका रही हैं। – Sita is cooking food.
5 . आपलोग रो रहे हैं। – You are weeping.
6 . मैं एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ। – I am going to buy a car.
7 . लड़के शोरगुल कर रहे हैं। – The boys are making noises.
8 . रीमा इंतजार कर रही है। – Rima is waiting.
9 . वह कल आ रहा है। – He is coming tomorrow.
10 . मेरा भाई गाना गा रहा है। – My brother is singing a song.

2 . Negative Sentences Examples in Hindi and English

Structure / Rules – S + is/am/are + not + v4 + O + other word.

Present Continuous Tense Examples in Hindi to English –

1 . मैं नहीं दौड़ रहा हूँ। – I am not running.
2 . हमलोग घर नहीं जा रहे हैं। – We are not going to house.
3 . श्याम नहीं पढ़ रहा हैं। – Shyam is not reading.
4 . आपलोग बाजार नहीं जा रहे हैं। – You are not going to market.
5 . वह सोमवार को नहीं आ रहा है। – He is not coming on Monday.
6 . मैं नहीं आ रहा हूँ। – I am not coming.
7 . कुत्ता नहीं भूँक रहा हैं। – The dog is not barking.
8 . आप मेरी मदद नहीं कर रहे है। – You are not helping me.
9 . रीता स्कूल नहीं जा रही हैं। – Rita is not going to school.
10 . तुम नहीं खा रहे हो। – You are not eating.

3 . Interrogative Sentences Examples in Hindi and English

Structure / Rules – Is/Am/Are + S + v4 + O + other word.

Present Imperfect Tense Examples in Hindi to English –

1 . क्या राम पढ़ रहा है ? – Is Ram reading?
2 . क्या मैं हँस रहा हूँ ? – Am I laughing?
3 . क्या सीता पत्र लिख रही हैं ? – Is Sita writing a letter?
4 . क्या आप रो रहे है ? – Are you weeping?
5 . क्या तुम काम कर रहे हो ? – Are you working?
6 . क्या तुम सोने नहीं जा रहे हो ? – Are you not going to sleep?
7 . क्या हमलोग गा नहीं रहे है ? – Are we not singing a song?
8 . क्या बच्चे नहीं दौड़ रहे हैं ? – Are the children not running?
9 . क्या वह एक पुस्तक खरीदने नहीं जा रहा है ? – Is he not going to buy a book?
10 . क्या रोहन आम नहीं खा रहा हैं ? – Is Rohan not eating a mango?

Some Special Examples –

1 . तुम क्या कर रहे हो ? – What are you doing?
2 . वह कब आ रहा है ? – When is He coming?
3 . मैं कहाँ जा रहा हूँ ? – Where am I going?
4 . आपलोग क्यों हँस रहे है ? – Why are you laughing?
5 . हमलोग कैसे गा रहे हैं ? – How are we singing?

Final Thoughts –

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Present Continuous Tense in Hindi के बारे में जानकारिया पढ़ी।

जिसमे की हमने इसका English और Hindi में Definition, Rules और Examples के बारे में पढ़ा। मुझे पूर्ण रूप से विस्वास है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

All Types Present Tense in Hindi – (Must Read)

1 . Present Indefinite Tense

2 . Present Continuous Tense

3 . Present Perfect Tense

4 . Present Perfect Continuous Tense

Leave a Comment