दोस्तों, अगर आपको भी अपना Paytm Password Change Karna Hai तो आज के HindiDeep.Com के इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़े। हमने अपने पिछले आर्टिकल में फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलते है इसके बारे में जाना था।
दोस्तों हमें अपने Paytm Account को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
आज के इस पोस्ट में दिए गए Easy Method से आप बड़ी आसानी से अपने Paytm Account का पासवर्ड बदल सकते हैं।
अगर आप Paytm का यूज़ करते होंगे तो इसका एप्प, Paytm App का प्रयोग जरूर करते होंगे इसलिए हम इस आर्टिकल में Paytm App का प्रयोग करके ही Paytm Password चेंज करना सीखेंगे।
तो दोस्तों अब आज का यह आर्टिकल Paytm Password Change Kaise Kare को शुरू करते हैं।
Paytm Password Kaise Change Karte Hai in Hindi

Step 1 . सबसे पहले स्टेप में आप Paytm App में Login कीजिये और नीचे दिए गए इमेज के अनुसार अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। अब सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक कीजिए।

Step 2 . अब दूसरे स्टेप में सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Paytm App का नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आप थोड़ा स्क्रोल डाउन करके सिक्योरिटी सेटिंग (Security Settings) क्लिक करे।
अब आप चेंज पासवर्ड (Change Password) पर क्लिक कीजिए। आप दोनों स्टेप्स को नीचे दिए गए इमेज में भी देख सकते हैं।

Step 3 . अब इस लास्ट स्टेप में चेंज पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे सबसे पहले अपना Current Password अर्थात पुराना पासवर्ड फिल कीजिए।
और उसके नीचे New Password और Re-type New Password की जगह जो पासवर्ड आप अपने Paytm Account में देना चाहते वो दोनों जगह एंटर करके सेव (Save) पर क्लिक कर दीजिये।

सेव पर क्लिक करने के बाद आपके Paytm Account का पासवर्ड चेंज हो जायेगा। जिसका कन्फर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर सेंड कर दिया जायेगा।
Final Thoughts –
दोस्तों अगर आपको अपने Paytm Account का पासवर्ड चेंज करने में कोई समस्या आती हैं तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
अगर आपको Paytm Account का पासवर्ड कैसे बदलते हैं यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े –
- हैकर्स से अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे बचा कर रखे। 2 Step Verfication
- अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं। पूरी जानकारी हिंदी में
- जिओ-Fi का पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं। पूरी जानकारी हिंदी में (100% Working Trick)
Thanks Very Much……