Object in English Grammar with Definition, Types and Examples

दोस्तों, हमने अपने पिछले इंग्लिश ग्रामर के आर्टिकल में Subjects के बारे में पढ़ा था। आज के इस आर्टिकल में आप Subject चैप्टर के बाद Object (ऑब्जेक्ट) के बारे में पढ़ सकते हैं।

सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट दोनों इंग्लिश ग्रामर के बहुत ही आसान चैप्टर्स हैं। जिसे आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं। इस आर्टिकल में आप Object के परिभाषा (Definition), इसके प्रकार (Types) और उदाहरण (Examples) आदि के बारे में पढ़ सकते हैं।

What is Object in English Grammar

Object in English Grammar

Object (कर्म)

Object Definition in English – That noun or pronoun which is affected by the action of the verb in a sentence is called the object.

Object Definition in Hindi – वह Noun या Pronoun जिस पर वाक्य में क्रिया का फल पड़ता हैं, उसे Object कहते हैं।

Examples –

रामु क्रिकेट खेलता हैं।

वह आम खाता है।

इन दोनों उदाहरण में ‘क्रिकेट और आम’ Objects हैं।

Notes – प्रायः वाक्य में Object को जानने के लिए क्या और किसको से प्रश्न किया जाता हैं।

Types of Object –

1 . Indirect Object

2 . Direct Object

1 . Indirect Object

Definition in English – That object which refers to the person is called the Indirect Object.

Definition in Hindi – वह Object जिससे व्यक्ति का बोध होता हैं उसे Indirect Object कहते हैं।

जैसे –

मैं आपलोगों को एक कलम देता हूँ।

तुम्हारा भाई मुझे एक किताब देता हैं।

ऊपर दिए गए इन दोनों Examples में ‘आपलोगों को और मुझे’ Indirect Objects हैं।

2 . Direct Object 

Definition in English – That object which generally refers to the think is called the Direct Object.

Definition in Hindi – वह Object जिसे वस्तु का बोध होता हैं उसे Direct Object कहते हैं।

जैसे –

सोहन, रोहन को एक टूटी हुयी कलम देता हैं।

तुम, श्याम को एक सड़ा हुआ अंडा देते हो।

ऊपर दिए गए इन दोनों Examples में ‘रोहन को और श्याम को’ Indirect Objects हैं।

Notes – जब किसी Main Verbs के साथ एक object हो, तो वह हमेशा Direct Object होता हैं। चाहे वह सजीव ही क्यों न हो लेकिन जब किसी Main Verbs के साथ दो Objects का प्रयोग हो तो एक Direct Object और एक Indirect Object होता हैं।

Final Thoughts – 

आप यह English Grammar के चैप्टर्स के बारे में भी पढ़ सकते हैं –

Leave a Comment