हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह जानेगे की बिना किसी भी एप्स की मदद से हम अपने जिओ में रिचार्ज कैसे करे। अभी तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अनेक प्रकार के एप्प्स उपलब्ध हैं जैसे की Paytm, PhonePe, गूगल पे इत्यादि।
Jio Me Online Recharge Kaise Kare – 2020
STEP 1 . सबसे पहले आपको जिओ का ऑफिशल वेबसाइट Jio.com पर जाइए और अब दाये साइड में रिचार्ज (RECHARGE) लिखा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3 . buy पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिचार्ज प्लान का पेमेंट ऑप्शन वाले पेज पर रिडारेक्ट हो जायेंगे जिसमे अनेक टाइप के पेमेंट मेथड मिलेंगे जिसके द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं जो की नीचे दिया गया हैं।
- UPI
- Debit Card या ATM Card
- Net banking
- Credit Card
- Jio money
- Paytm
- PhonePe
आप अपने एटीएम कार्ड से पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट/एटीएम कार्ड पर इमेज के अनुसार क्लिक करे।
STEP 4 . अब आपको अपने पेमेंट करने के लिए अपने एटीएम कार्ड का डीटेल्स फिल करना पड़ेगा जो नीचे के इमेज की तरह होगा।
सबसे ऊपर आप अपना एटीएम कार्ड नंबर जो की 16 अंक का होगा उसे इंटर करे उसके नीचे एटीएम का expiry month , expiry year (जो कार्ड नंबर के नीचे लिखा रहता हैं) , CVV Code (एटीएम कार्ड के पीछे तीन अंक का कोड लिखा रहता हैं)
और आपका जो नाम आपके एटीएम पर लिखा है उसे फिल करे। सभी चीज सही-सही फिल करने के बाद पे (Pay) पर क्लिक कर दे।
Pay पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड में आपका एटीएम जिस बैंक का है उस बैंक में रजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर पर एक OTP (otp full form – one time password) आएगा। आप अपने मोबाइल में ओ टी पी देखकर उसे फिल करके मेक पेमेंट पर क्लिक कर द । आपका जिओ में रिचार्ज सक्सेसफुल हो जायेगा।
My Jio App se Recharge Kaise Kaise Kare in Hindi
Final Thoughts –
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की जिओ में घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे। इस आर्टिकल मदद से आप बड़ी आसानी से अपने जिओ सिम में एटीएम कार्ड द्वारा घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं।
आपको अगर जिओ रिचार्ज से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए –
- PayPal Account क्या होता हैं और PayPal Account को कैसे डिलीट कर सकते हैं।
- QR Code क्या होता हैं और QR Code को आसानी से कैसे बना सकते हैं।
- Gaana App क्या होता हैं और इसपर अकाउंट कैसे बनाते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
धन्यवाद।
Hey brother my first step is not working. Saw your session has expired . What can I do this problem . Please help me.😖
आपको जल्दी-जल्दी सारे स्टेप्स पुरे करने होंगे। तब सेशन एक्सपायर नहीं होगा।