Flowers Names in Hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे। हमने अपने पिछले आर्टिकल में फलों का नाम हिंदी और इंग्लिश में पढ़ा था।
आज के इस Flowers Names के List में दिए गए बहुत सारे, फूल को आप पहले से ही पहचानते होंगे और उसका इंग्लिश और हिंदी में नाम भी जानते होंगे।
और कोई-कोई फूल को आप पहली बार देखेंगे। जिसका नाम हिंदी और इंग्लिश में आपको पता नहीं होगा लेकिन कोई बात नहीं मैंने पुरे इस Flowers List में सभी फूल का Images और उसका हिंदी और इंग्लिश में नाम दे दिया हैं।
जिसे आप देख सकते हैं तो दोस्तों अब आज का यह आर्टिकल Flowers Name in Hindi को पढ़ना शुरू करते हैं।
Flowers Names in Hindi – फूलों का अंग्रेजी और हिंदी में नाम
1 . Balsam (बाल्साम) – गुल मेहंदी
2 . Belladona (बेलाडोना) – धतूरा
3 . Chrysanthemum (क्रिसैंथेमम) – गुलदावदी
4 . Cobra Flower (कोबरा फ्लावर) – नागाभिका
5 . Daisy (डेज़ी) – गुलबहार
6 . Hiptage (हिप्टेज) – माधवी पुष्प
7 . Lvy (लव्य) – एस्कपोचा
8 . Lotus (लोटस) – कमल
9 . Mushroom (मशरुम) – कुकुरमुत्ता
10 . Myrtle (मिर्टल) – मेहंदी
11 . Murraya (मुर्राया) – कामिनी
12 . Mariglod (मैरीगोल्ड) – गेंदा
13 . Narcissus (नारसिसस) – नरगिस
14 . Pandanus (पांडानस) – केतकी
15 . Rose (रोज) – गुलाब
16 . Sun Flower (सनफ्लॉवर) – सूरजमुखी
17 . Touch-me-not (टच मी नॉट) – गुलमेहंदी
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाना और साथ में सभी फूलों का इमेजेज को भी देखा। जिससे आप आसानी से किसी भी फूल को पहचान सकते हैं।
दोस्तों मुझे विस्वास है की आपको हमारे ब्लॉग HindiDeep.com की सभी पोस्ट की तरह यह पोस्ट भी जरूर अच्छा लगा होगा।
यह भी आप पढ़ सकते हैं –
- *All* Fruits Name in Hindi with English with Latest Images
- Parts of Body Names in Hindi – पार्ट्स ऑफ़ बॉडी का नाम हिंदी और इंग्लिश में
धन्यवाद।