Byju’s in Hindi | Byju’s Learning App in Hindi Download | Byju’s App Kya Hai in Hindi

Byju’s Learning App in Hindi – आज का यह आर्टिकल बहुत ही ख़ास और इंटरेस्टिंग होने वाला हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं।

क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे अप्प के बारे जानने वाले है जिसकी मदद से हम आसानी से Online पढाई घर बैठे कर सकते हैं।

इस एप्प का नाम BYJU’s The Learning App हैं। यह एप्प स्टूडेंट सब के लिए बहुत ही कमाल का अप्प हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं।

आज कल बहुत सारे अप्प्स आपको गूगल प्ले स्टोर मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं लेकिन उन सभी अप्प्स में से यह मेरे ख्याल से बेस्ट अप्प हैं क्युकी इस एप्प का डिज़ाइन बिलकुल यूजर फ्रेंडली हैं।

जिससे की इसका इस्तेमाल करने में किसी भी विद्यार्थी (Student) को कोई परेशानी नहीं होती हैं। फर्स्ट टाइम इस एप्प को यूज़ करने वाले यूजर भी इसे आसानी से Use कर सकते हैं।

तो दोस्तों चलिए अब हम आज का यह आर्टिकल Byju’s Learning App के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं। जैसे की –

  • What is Byju’s in Hindi.
  • Byju’s Information in Hindi.
  • Byju’s Meaning in Hindi.
  • Byju’s App पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।
  • Final Thoughts

Byju’s Learning App in Hindi – Byju’s App क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Byju’s Learning App

BYJU’s The Learning App एक भारतीय शैक्षिक तकनीक और 2011 में स्थापित ऑनलाइन ट्यूटरिंग फर्म है।

यह आकर्षक वीडियो पाठ और इंटरैक्टिव एनिमेशन के संयोजन के माध्यम से छात्रों को एक व्यक्तिगत सीखने का अनुभव प्रदान करता है।

ऐप गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और अन्य जैसे विभिन्न विषयों में K-12 और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को कवर करता है।

BYJU’s अत्यधिक अनुभवी शिक्षकों के साथ ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान करता है, जो व्यक्तिगत सीखने की शैली और गति के लिए अनुकूलित हैं।

यह इंटरएक्टिव क्विज़, टेस्ट और लाइव संदेह-निकासी सत्रों के साथ-साथ अध्ययन सामग्री और नमूना पत्रों का एक व्यापक सेट प्रदान करता है।

ऐप प्रत्येक छात्र के सीखने के अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए एआई-आधारित अनुकूली शिक्षण एल्गोरिदम का उपयोग करता है।

BYJU’s छात्रों के लिए वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिससे वे कभी भी और कहीं भी सीख सकते हैं। ऐप को व्यापक मान्यता मिली है और शिक्षा के लिए अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए इसे कई बार सम्मानित किया गया है।

2021 तक, BYJU’s के 80 मिलियन से अधिक पंजीकृत छात्र हैं और इसका मूल्य 11 बिलियन डॉलर से अधिक है, जो इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनियों में से एक बनाता है।

Byju’s The Learning App के फाउंडर Byju Raveendran हैं। इस एप्प का विज्ञापन टीवी पर भी दिखाया जाता हैं जिससे की अधिक से अधिक स्टूडेंट इसके बारे में जाने और इसका उपयोग कर सके।

Byju’s Learning App के ब्रांड अम्बेस्डर फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान हैं। जो की टीवी में इस एप्प के विज्ञापन में दिखाई देते हैं।

यह एप्प आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। यह प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं जिससे की इस अप्प की पॉपुलर्टी की पता चलती हैं इसे लोगो द्वारा प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग दी गयी हैं।

जो की बहुत अच्छी है। अगर आप इस अप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सिंपल अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर byju’s the learning app लिखकर सर्च कजिये।

सर्च रिजल्ट आने के बाद आप अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से भी आप byju’s app को आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप्प डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको इस पर रजिस्टर होना पड़ेगा उसके बाद ही आप इसका उपयोग कर सकते हैं तो अब हम byju’s learning app में रजिस्टर कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।

Byju’s The Learning App me Register Kaise Kare in Hindi

1 . प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करने के बाद एप्प पर क्लिक करने पर आपको सबसे पहले अपना कोर्स चूज करने को कहा जायेगा।

जिसमे आपको 1st class से लेकर 12th तक और कॉम्पिटिशन एग्जाम CAT, IAS, GMAT और GRE रहेगा जिसमे आपको अपना कोर्स चूज करना हैं।

2 . कोर्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल और अपना सिटी फिल करके रजिस्टर पर क्लिक करना हैं। रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

3 . ओटिपी फिल करने पर आपका अकाउंट इस एप्प पर रजिस्टर हो जायेगा। अब आप आसानी से इस एप्प में लॉगिन करके ऑनलाइन लरनिंग कर सकते हैं इस एप्प में हजारो वीडियोज आप फ्री में देख सकते हैं।

Final Thoughts –

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और ऑनलाइन लर्निंग करना चाहते हैं तो यह एप्प आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। तो दोस्तों आज आपने Byju’s Kya Hai इसके बारे में जाना।

अगर आपको byju’s learning app के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर जरूर कीजिये।

आप यह भी जरूर पढ़िए – 

Leave a Comment